भारत का सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन

भारत का सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन

घुम रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में स्थित दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे का एक स्टेशन है। यह भारत का सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन है जो 2,258 मीटर (7,407 फीट) की ऊँचाई पर स्थित है। घुम में ही घुम मठ और दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे का प्रसिद्ध मोड़ बटासिया लूप स्थित हैं।

Affiliate Links: